*मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री और अपने आपको किसानों के बेटे कहने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नीमच जिले को तत्काल सुखाग्रस्त घोषित किया जायें और नीमच जिले की तीनों विधानसभा नीमच जावद और मनासा विधानसभा के किसानों को बिना सर्वे के तत्काल मुआवजा दिया जाए* *युवा कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर का शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला* *मनासा विधानसभा को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खुद को किसान के बेटे कहने वाले शिवराज सिंह चौहान किसानों को तत्काल दें मुआवजा* *युवा कांग्रेस नेता दिनेश राठौर* मनासा वर्षा नहीं होने कारण मनासा विधानसभा क्षेत्र में किसान खून के आंसू रो रहें हैं मनासा विधानसभा के किसानों की सोयाबीन सहित अन्य फसलें सुख गयीं है भाजपा सरकार और खुद को किसान के बेटे कहने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अब किसानों की पीड़ा नहीं दिखाई दें रही है शिवराज सरकार पर बड़ा बयान देते हुए युवा कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर ने बताया की मनासा विधानसभा क्षेत्र में बारिश की खेंच सें सोयाबीन और अन्य खरीफ की फसलें पुरी तरह बर्बाद हो गयी है फासलों का जीवन बचाने के लिये किसानों के कुओं में पानी नहीं भारा है खुश पसीने की कमाई और कठोर परिश्रम सें किसान के खेत में खुद को झोंक दिया और खुद किसान खुन आंसू रो रहा लेकिन युवा कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर ने ये भी बताया की एक तरफ भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सर्व हारा किसान मसीहा बनते नहीं थकतें है और आये दिन झुठी घोषणाओं का अंबार लगा रहे हैं लेकिन शिवराजसिंह चौहान को नीमच जिले के किसानों का दर्द दिखाई नहीं दें रहा है शिवराज सरकार को तत्काल किसानो मुआवजा राशि देने का ऐलान करना चाहिए और पुरे नीमच जिले को सुखाग्रस्त घोषित करना चाहिये कांग्रेस नेता दिनेश राठौर ने यें भी बताया की जिन फसल बीमा कंपनियों द्वारा किसानों ने फसल बीमा कराया है उन कंपनियों को भी निर्देशित करना चाहिए कल बिना सर्वे के फसल बीमा दिया जाए इस मामले को लेकर कांग्रेस के युवा नेता एवं जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर ने एक पत्र मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी को भी । तत्काल बिना सर्वे के मुआवजा का ऐलान नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी और बड़ा आंदोलन करेगी