,,माननीय ,,,कलेक्टर महोदय जिला नीमच,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, माननीय ,,,, उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट /न्यायाधीश मानसा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,माननीय ,,,तहसीलदार महोदय रामपुरा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, विषय,,,,,,,,,,,,, सूखाग्रस्त घोषित करने बाबत,,माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम चचोर को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत प्रदान करने के संबंध में,,,ज्ञापन,,,,,,, चचोर,, तहसील रामपुरा,, जिला नीमच,, मध्य प्रदेश,,,,,,,,,उपरोक्त विषय अनुसार चचोर के सभी किसान निवेदन करते है, कि रामपुरा मनासा तहसील क्षेत्र में पिछले काफी समय से बारिश लगभग 1 माह से नहीं हुई है पानी नहीं गिरने से हम किसानो की फसले 100% नष्ट हो चुकी है ।।बारिश नहीं होने से किसानों को भारी से भारी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है ।।इस वक्त किसान(मानसिक दौर) भारी नुकसानी से गुजर रहा है फसल में किसान को कटई तो दूर खाद बीज वह अन्य खर्च भी नहीं निकल पाएगा। क्षेत्र में सोयाबीन व अन्य फसले जेसे मुंग, मूंगफली, जैसी अन्य फसले जो की बारिश न होने से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है,, इसलिए माननीय से निवेदन है कि इस समय फसल की स्थिति को देखकर चचोर क्षेत्र व आसपास के सभी गांव को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा देने तथा हर संभव राहत प्रदान करने की कृपा करें,,, माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है की बारिश न होने के कारण किसानों को आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पूरे क्षेत्र को सूखा घोषित कर किसानों को हर संभव राहत प्रदान करने की कृपा करें,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, सभी ग्रामीण जन किसान बंधु ग्राम पंचायत चचोर,,,,