,,,,,,,,, मध्य प्रदेश में इस वक्त चुनावी बिगुल बज चुका है ,,और प्रत्याशियों के दौर जारी है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, चचौर ।तहसील रामपुरा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश ।इस वक्त मध्य प्रदेश में 2023 में चुनाव होने हैं। तो सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं ।और तहसील के सभी गांवो के दौरे कर रहे हैं और अपना दम खम पार्टी के आल्हा कमान को दिखा रहे हैं । और जनता को जागरुक कर रहे है ।दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को खामियां दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।। आज ग्राम चचोर में कांग्रेस की ओर से मनासा विधायक प्रत्याशी के दावेदार भाई मंगेश जी शंघई का दौरा कार्यक्रम रहा। और स्व,डॉक्टर व्ही,एम, संगई की 6 पुण्यतिथि पर ग्राम चचोर में वाटर कूलर सप्रेम भेट किया। सभी पदाधिकारी द्वारा स्व, डॉक्टर व्ही, एम, संगई सा, के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वैसे भी डॉक्टर संगई परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से मनासा में जनसेवा कर रहे हैं। और आगे भी करते रहेंगे। ऐसे पुण्य का काम वह हमेशा करने में अग्रसर रहते हैं।।। ग्राम पंचायत द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया और उनका आभार माना।। डॉ संगई द्वारा किसानों के बारे में भी दो शब्द कहें,, डॉक्टर संगई द्वारा कहा गया है कि सरकार अपनी नाकामियां छुपा रही है और अपने हर स्तर पर फेल होती दिखाई रही है। बारिश कम होने से अल्प वर्षा होने से ।इस वक्त सूखा घोषित करना चाहिए ।चारों तरफ किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। और किसानों को मुआवजा वह बीमा सरकार को हर संभव देना चाहिए।। जहां मुख्य अतिथि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष और मनासा से पार्षद गण। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव जनसेवक,श्री निवास जी डबकरा अशोक जी डबकरा वह सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे,,,,,,