चचौर।।। लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया गया,,,, चचोर।। तहसील रामपुरा।। जिला नीमच मध्य प्रदेश ।।आज ग्राम पंचायत चचोर में 17 सितंबर 2023 को लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया।। सरपंच ,सचिव द्वारा जो पात्र बहना हैं उनके आवेदन लिए गए और सरपंच अशोक कुमार पाटीदार द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गई,, , शपथ समारोह में सरपंच अशोक जी पाटीदार सचिव माधव लाल राठौर सहसचिव राजेंद्र मंडवारिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता।,,,, हंसा सोनी , भगवती बाई डबकरा, शिवानी रारोतिया, मंजू रावत,।।। आशा कार्यकर्ता,,,,,,, सुमित्रा माली, मंजू पांडे।।।। आंगनवाड़ी सहायिका,,,,, कल्पना मिश्रा, यशोदा सोनी, मंजू मिश्रा,कलाबाई सोनी, आदि सभी ग्राम पंचायत चचोर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे वह सभी ने स्वच्छता अभियान की शपथ ली,,,,,,,