logo

बीजेपी ने जारी की अपनी पांचवी सूची इस सूची में फिर नीमच से परिहार । मनासा से मारू मैदान में

चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मध्य प्रदेश में इस समय चुनाव है ।जिसका बड़े ही बेसब्री से इंतजार था। वह घड़ी आज पूरी हो गई है और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, फिर से मैदान में नीमच और मनासा से दिलीप सिंह परिहार बापू और अनिरुद्ध माधव मारू मैदान में हैं ।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक और सूची जारी किए सूची में 92 नाम की घोषणा की गई थी। चुनाव केंद्रीय समिति की बैठक विशेष 94 नाम पर चर्चा हुई इसके बाद यह सूची जारी की गई भाजपा अब तक 228 नाम पर मोहर लगा चुकी है दो सीटों पर नामो का ऐलान करना बाकी है । भाजपा ने 17 अगस्त को पहली सूची जारी की थी इसमें 39 नाम थे फिर दूसरी सूची में 39 नाम सामने आए थे। इसके बाद तीन केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को टिकट दिए गए थे। इस सूची में तीन विधायकों के टिकट काट दिए थे तीसरी सूची में एक नाम था। चुनाव की तारीख घोषित होते ही भाजपा ने 4 सूची जारी की थी 4 सूची में भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समिति 25 मंत्रियों को टिकट दिए थे 57 प्रत्याशियों की इस सूची में सभी वर्तमान विधायकों को टिकट दिए गए अब 5 सूची जारी किए पांचवी सूची में कई दिनों से टल रही थी ।लगातार कहीं बैठकों के बाद पांचवी सूची सामने आई कई लोग इसे भाजपा की रणनीति भी बता रहे हैं। कहना है कि कांग्रेस की सूची का इंतजार किया जा रहा था। तो फिर भाजपा ने नीमच से दिलीप सिंह परिहार और मनासा से अनिरुद्ध माधव मारू को फिर से टिकट दिया गया है।।। दोनों ही पार्टियों ने अपने कैंडिडेट मैदान में उतार दिए हैं जहां नीमच से कांग्रेस की ओर से उमराव सिंग गुर्जर मैदान में है तो बीजेपी से दिलीप सिंह परिहार मनासा से कांग्रेस की ओर से नरेंद्र जी नाहटा तो बीजेपी की ओर से अनिरुद्ध माधव मारू फिर से मैदान में,,,,,

Top