मनासा।।। तहसील के कांग्रेस प्रत्याशी श्री नरेंद्र जी नाहटा का एकदिवसीय दौरा ।।। जनता से हुए रूबरू।। पठार क्षेत्र के ग्राम ,शिवपुरिया, बंजारी खुर्द, बिलवास , भदाना, का सफल हुआ। जहां श्री नाहटा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन पर गौर कर उनका विश्वास दिलाया कि मैं श्री कमलनाथ जी की सरकार बनते ही आपकी सारी समस्याएं का समाधान करूंगा । और आम जनता को वह हर सुविधा मुहैया कराऊंगा जो वर्तमान सरकार ने 18 साल के कार्यकाल में नहीं कराई है। बिलवास की आम जनता को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान भी सरकार बनते ही करूंगा और रामपुरा में राजा रामाभील की मूर्ति स्थापना कराऊंगा।।। पर सरकार बनते ही सारे लीडर आम जनता को भूल जाते हैं ।यह सब वादे तो सरकार बनने के बाद ही पता चलेगा।। श्री नाहटा के साथ अन्य कार्य करता दौर में नहीं दिखाई दे रहे हैं ।इससे यह प्रतीत होता है। कि श्री नाहटा की मुसीबतें कहीं ना कहीं अभी भी कम नहीं हुई है ।क्योंकि हर एक दौर में डॉक्टर मंगेश संगई गुट का कार्यकर्त्ता श्री नाहटा के एकदिवसीय दौरे में साथ नजर नहीं आ रहे हैं।। श्री नाहटा के एक दिवसीय दौरे में हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मनासा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भाई कमल जी दांगी, राहुल जी कछावा,राजू भाई पटेल, सिंघाडिया भाई ईश्वर लाल मुजावदिया, चचोर से बाबूलाल जी पांडे व अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे।।।,,,,,,,,रिपोर्ट दशरथ माली चचोर