, मनासा ।जिला नीमच ।मध्य प्रदेश । मनासा के वर्तमान विधायक माधव मारू जो 30 अक्तू 2023 को रामपुरा से अपना नामांकन भरने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर कुकड़ेश्वर होते हुए मनासा पहुंचे। मनासा से नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ।जहां पर जिसका कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है ।कि कितने कार्य करता थे यह रैली नहीं रेला है माधव मारू का मेला है ऐसे नारों के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। और इतनी भारी भरकम कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखकर माधव मारु ने एक बार फिर राज्य सरकार से लेकर दिल्ली केंद्र सरकार तक बता दिया है।। कि माधव मारू एक नाम है। मनासा बीजेपी के सभी दिग्गज कार्यकर्ता एक तरफ होने के बावजूद भी कार्यकर्ताओं की भीड़ से अंदाजा लगता है। कि माधव मारू फिर से मनासा तहसील में अपना परचम लहरा सकते हैं।।।लगभग 2से 3हजार वाहन नामांकन रैली में दिखाई दिए ।जिसमें टू व्हीलर और फोर व्हीलर शामिल है। वहीं वाहनों की कतार इतनी लंबी थी कि दो से तीन किलोमीटर तक सिर्फ वाहन ही वाहन और बाइक ही बाइक दिखाई दे रही थी। वही कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखा जाए ।तो लगभग 10 से 15 हजार कार्यकर्ता नामांकन रैली में देखने को मिले हैं ।इससे पता चलता है कि माधव मारू सब पर भारी है।। वही बराबरी की बात की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र जी नाहटा और माधव मारू दोनों की टक्कर में माधव मारू पलड़ा भारी दिखाई दे रहा हैं। रही बात बीजेपी और कांग्रेस की ओर से निर्दलीय प्रत्यक्ष की तो वह माधव मारू के आसपास कहीं भी नहीं दिखाई देते हैं।आज जिस तरह मनासा का नजारा नीमच जिले में देखने को मिला है ।ऐसा शायद ही कभी देखने को मिला होगा इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि , मनासा बीजेपी के प्रत्याशी माधव मारू को कोई नहीं हरा सकता ।माधव मारू एक तरह से मनासा तहसील के लिए ब्रांड बन चुके हैं। देखिए कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है नामांकन रैली में,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,रिपोर्ट,, दशरथ माली, चचोर