logo

मनासा तहसील के ग्राम सांडिया में हुआ नरेंद्र नाहटा का भारी विरोध

बिग ब्रेकिंग,,,,,, मध्य प्रदेश के मनासा तहसील 228 के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा का हुआ विरोध।कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा को पहले खुद की पार्टी ने ही बाहरी का टप्पा लगाया जब पार्टी ने बड़ी मशक्कत के बाद एकजुट होकर नाहटा का समर्थन करने में सफल हुई तो ।अब जनता के बीच बाहरी उम्मीदवार का जनता के बीच भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा के प्रति।मनासा तहसील में हो रहा है बाहरी का तमगा लेकर मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी नाहटा का भारी विरोध। मनासा तहसील के ग्राम सांडिया में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा का भारी विरोध जनता के बीच देखने को मिला। नहीं घुसने दिया गांव में ।ना कोई सभा ।ना कोई जनसंवाद न ही गांव का भ्रमण। बैरंग ही गांव से लौटना पड़ा। 10 साल मंत्री रहे थे । तब सांडिया के ग्रामीणों के साथ हुआ था अन्याय। तब कहा गए थे नाहटा। सांडिया की जनता ने जताया कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति आक्रोश । नरेंद्र नाहटा कांग्रेस के विधायक रहते हमें और हमारे गांव के साथ न्याय नहीं किया था। हम लोगों पर जब भी मुसीबत आई हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया था। नरेंद्र नाहटा ने। अब क्यों आए हैं हमारा हाल-चाल और वोट मांगने हमें नहीं चाहिए नरेंद्र नाहटा,,,, सोशल मीडिया पर वीडियो हुए वायरल,,,,

Top