logo

जावद विधानसभा क्षेत्र का दमदार मुकाबला अब धीरे-धीरे भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच से एक तरफा ही रहने के संकेत देने लगा,मंत्री सकलेचा की मुश्किलें बढ़ीं

जावद। जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल को जहां एक तरफ जन समर्थन के मिलता हुआ दिख रहा। तो वही जन समर्थन के कारण भाजपा प्रत्याशी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा की धड़कनें बढ़ गई। भाजपा के समर्थन में कोई भी समर्थक खुलकर प्रचार नहीं कर रहा। भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को डर किनारे करके मंत्री सकलेचा ने बहुत बड़ी भूल कर दी। जनता ने इन 5 सालों में मंत्री सकलेचा के विकास कार्य कहीं से कहीं तक नहीं देखे। सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े वादे किए। और जनता को गुमराह किया। और इसका परिणाम कार्यकर्ता वोट देने के समय विरोधी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देकर बताएंगे। मंत्री सकलेचा ने जनता के लिए कई बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन वह अभी तक पूरे नहीं हुए अब इसका परिणाम अभी के चुनाव में मंत्री सकलेचा को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि भाजपा ने इन पांच सालों में बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं। किसानों के लिए किए गए वादे वह पूरे नहीं हुए और एक तरफ महंगाई का दौर जनता के पैरों में डाल दिया। क्योंकि अब जावद क्षेत्र की जनता मंत्री सकलेचा की कार्य प्रणाली देख चुकी। केवल और केवल भ्रष्टाचार के लिए हितग्राही रहे। मंत्री सकलेचा जनसंपर्क के दौरान गांवों गांवों में दौरा कर रहे हैं लेकिन कहीं से कहीं तक जनता का समर्थन मिल ही नहीं रहा।

Top