आज ग्राम चचोर में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र जी नाहटा का जनसंपर्क दौर था जहां पर ग्रामीणों द्वारा पूरे जोर शोर के साथ ग्रामीणों ने श्री नरेंद्र जी नाहटा का जगह-जगह स्वागत किया गया वहीं हर गली हर मोहल्ले नुक्कड़ से गुजरते हुए सभी ग्रामीणों ने बड़े ही जोर से श्री नरेंद्र जी नाहटा को आशीर्वाद दिया वह साफा बांधकर स्वागत किया इसी कड़ी में हमारे गांव के प्रसिद्ध मीणा समाज के युवा नेता हरि सिंह जी मीणा द्वारा श्री नरेंद्र जी नाहटा का साफा बांधकर और श्रीफल देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया।।।