logo

मनासा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के आज रामपुरा मे जनसम्पर्क । नगर जन को दी दीपावली की शुभकामनाएं ।

आज दिनांक 14/11/23 मंगलवार विधायक माधव मारू द्वारा रामपुरा नगर पहुंचकर नगर की जनता से कुशल शेम जानी एवं दीपोत्सव पर्व की बधाई प्रेषित की विधायक मारु का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 14 के काल भैरव मठ से प्रारंभ होकर वाल्मीकि बस्ती भोई मोहल्ला जामपुर मोहल्ला सिनेमा रोड चामुंडा माता जगदीश मंदिर छोटा बाजार सूरज घाट लालबाग कुशलपुरा बदीपुरा होते हुए नाका नंबर दो पर समाप्त हुआ । वहीं भोई मोहल्ला में भव्य स्वागत किया गया । जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार पूर्ण नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद सोनी भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री कैलाश देवड़ा पार्षद संदीप धूलिया किशोर कुशवाह अमर लाल बाड़ोलिया दीपक मर्च्या करुण माहेश्वरी बबलू शर्मा सत्यनारायण भोई लोकेश पवार चंदन देवड़ा अंकित खंडूजा अशोक कारा सरपंच पप्पू बैरागी गोपाल धनगर एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं नगर के नागरिक विधायक मारू के साथ जनसंपर्क में उपस्थित रहे l

Top