logo

ठण्ड कि ठिठुरण को देख आमजन की मांग पर नगर परिषद सिंगोली ध्दारा अलाव की लकड़ी की व्यवस्था

रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़। सिंगोली:- नगर परिषद सिंगोली में आमजन ध्दारा ठण्ड को देखते हुए जनसमस्या संज्ञान में दिलाने के लिए बने वाट्सएप ग्रुप "नगर विकास एवं सूचना सिंगोली" ग्रुप में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलाव की लकड़ी की व्यवस्था की मांग नगरवासियों ध्दारा करने पर नगर परिषद सी. एम.ओ. राजकुमार ठाकुर ध्दारा विषय को संज्ञान में लेकर बुधवार 20 दिसम्बर सुबह से ही बादलो की लुकाछुपी एवं शीतलहर से बड़ी ठिठुरण भरी ठंड से राहत हेतु मुख्य मार्ग चौराहो पर निकलने वाले राहगीरों तथा नगर की जनता हेतु अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया जिससे आमजन ने लकड़ी से अलाव जला ठण्ड से राहत महसूस की वह अन्तरमन से नगर परिषद सिंगोली को लकड़ी व्यवस्था के लिए धन्यवाद साधुवाद प्रेषित किया|

Top