आंजना ने तीसरे दिन निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन कर उपचार ले रहे मरीजों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी दस दिवसीय शिविर में चयनित 495 सर्जिकल एवं नेत्र रोगियों के आपरेशन हुए प्रारंभ निम्बाहेड़ा 27 दिसम्बर, 2023 पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्व. श्री हरीश आंजना की 14 वीं पुण्य तिथि एवं मातुश्री स्व.श्रीमती गोपीबाई आंजना एवं पिताश्री स्व.भेरुलाल जी आंजना की पुण्य स्मृति में हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसम्बर 203 से 3 जनवरी 2024 तक निम्बाहेड़ा के स्थानीय डाॅ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में चल रहे अष्ठम दस दिवसीय निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन बुधवार को छोटीसादडी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना एवं युवा उद्योगपती पुरण आंजना तथा आंजना परिवारजनों द्वारा निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन कर शिविर में लाभ ले रहे मरीजों से मुलाकात कर उपचार ले रहे मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही निःशुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर में चयनीत नैत्र रोगियों से मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने स्थानीय जिला चिकित्सालय में आॅपरेशन करा रहे मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पहुंची। शिविर के दौरान पेंशनर समाज के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता गण, आयुष टिम, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं सहित नगर की विभिन्न समाज सेवी सस्थाओं के सदस्यों द्वारा अपनी सेवाएं देकर सराहनीय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।