logo

जनता विधायको ओर मंत्रियों से सवाल करे मंडियों ओर सोसायटियों के चुनाव कब होंगे??आखिर कैसी मजबूरी हे भ

मंदसौर !!मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार विकास यात्रा निकाल रही है और अपने आप को किसान हितेषी सरकार भी बताती हैं लेकिन मध्यप्रदेश में मंडी और सोसाइटी के चुनाव हुए 8 से 10 साल हो चुके हैं मंडी और सोसायटियों जो किसानों की संस्था है जहां समय पर चुनाव नहीं करवाना किसानों के साथ अन्याय और दुर्व्यवहार माना जा रहा है । मंदसौर जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रंगलाल धनगर जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्रियों से प्रेस के माध्यम से पूछा। जिला किसान कांग्रेस के महामंत्री रंगलाल धनगर ने मंदसौर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि जिले की चारों विधानसभा में भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है आप उन्हें चौराहे पर खड़े रहकर मंडी और सोसाइटी के चुनाव के बारे में सवाल करे और पूछे कि भारतीय जनता पार्टी ने 2018 में विधानसभा के चुनाव में अपना घोषणा पत्र दिया था ।उसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया था कि किसानों को प्रति फसल प्रति 4 माह में ऐसे पूरे 5 साल में सवा ₹200000 किसानों के खाते में डाले जाएंगे लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ की सरकार को हटाकर का काबिज हुई है और तो और शिवराज सरकार अपना 2018 का घोषणा पत्र की भूल गई है । भारतीय जनता पार्टी और भाजपा की शिवराज सरकार विकास करवाया होता यात्राएं पुलिस के साए में निकालना पड़ती है ।मंदसौर जिले में चारों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुरजोर विरोध हो चुका है । इससे स्पष्ट हो गया है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बन रही ।।

Top