Neemuchhulchal (मुकेश राठौर रामपुर रिपोर्टर) ✍️✍️रामपुरा तहसील मुख्यालय पर 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया सभी शासकीय संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया इसके बाद सभी विद्यालय के विद्यार्थी प्रभात फेरी के माध्यम से नगर परिषद कार्यालय के सामने एकत्र हुए जहां से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी के माध्यम से देशभक्ति नारों से गुंजायमान करते हुए सभी विद्यालय के बच्चे एवं नगर के गणमान्य नागरिक बस स्टैंड स्थित दशहरा मैदान पहुंचे जहां नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार ने राष्ट्रध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी एवं इस अवसर पर रामपुरा पुलिस विभाग राष्ट्रगान की धुन तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया वहीं इन सी सी स्काउट गाइड सहित विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट निकालकर तिरंगे को सलामी दी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वचन पार्षद रचना विजय दानगड ने किया इसके पश्चात विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन अजय विश्वास जोशी ने किया एवं आभार व्यक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी ने किया