Neemuchhulchal (रिपोर्टर हुकुम सिंह)✍️✍️✍️ नौरोजाबाद // उमरिया जिले के नौरोजाबाद स्थित कार्यालय आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित छादाखुर्द के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत माता के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना कर की गई , पूजा अर्चना करने के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में ध्वजारोहणकर ध्वज को सलामी दी गई, उक्त ध्वजारोहण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्री बिलोकनाथ दाहिया जी, श्री प्रकाश तिवारी, जगदीश बर्मन, फूल सिंह, कमल सिंह, गणेश सिंह, मूरत सिंह, गुलाब साहू,मथुरा बर्मन,गजराज सिंह,विनोद बर्मन,लैम्पस प्रबंधक अशोक दाहिया,विक्रेता ललन सिंह, अरूण तिवारी, मित्रा सिंह, एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।