logo

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल ने काला के निवास स्थान पहुंच कर शोक-संवेदना व्यक्त की

Neemuchhulchal बिशनिया -- जिला अस्पताल मन्दसौर पहुंचकर सर्जिकल वार्ड मे भर्ती रसोई गैस ब्लास्ट में गंभीर घायल श्री राजेश काला को देखा व स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दर्दनाक हादसे मे दिवंगत हुई श्रीमती पुष्पा जी काला को पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात पीड़ित के घर भी पहुंचे। समाजजनों द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हुवे आर्थिक सहायता दिए जाने का क्रम जारी है। घायल राजेश को बेहतर उपचार के लिए इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल मे रेफर किया गया है इस दौरान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, ने म प्र शासन से 20। लाख का मुआवजा एवं परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। आज शाम को प्रतिनिधि मंडल युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र उदिया कुटुंब सहायक संस्था जगदीश घटिया महासभा महामंत्री मांगीलाल सेठिया भाजपा नेता आशीष गुप्ता जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता मोया। रामगोपाल रतनावत। उपाध्यक्ष मनीष मुजाविदया बिग बॉस टकरावद युवा संगठन के अमन फरक्या , अशोक गुप्ता, मुकेश निडर, दिनेश गुप्ता काचरिया आदि समाजजन मौजूद थे।

Top