logo

महामाया भादवा माता को दिया सम्मेलन का निमन्त्रण

Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ घाणावार राठौर तेली समाज द्वारा समय समय पर सामाजिक समरसता के आयोजन आयोजित किये जाते रहे हे समाज द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतिओ को समाप्त करने की कड़ी में आज के दौर में खर्चीली शादियों पर अंकुश लगाने के उदेश से 23 अप्रैल को आयोजित भादवामाता की पावन धरा पर 18 वा सामुहिक विवाह व तुलसी विवाह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया हे कार्यक्रम क के निमित आयोजन समिति ने आज निमन्त्रण पत्र मालवा की वैष्णो देवी महा माया भादवा माता जी के चरणों समर्पित कर सम्मेलन एंव तुलसी विवाह में आने हेतू पिले चावल समर्पित किये गये ! तथा सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा वर- वधु से लिये जाने वाली पूर्व निर्धारित राशी को 21501 इक्कीस हजार पांच सौ एक की गया है! महंगाई के इस युग मै समाज द्वारा जिस प्रकाश सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करना आवश्यक समझा जाता है उसी प्रकार समाज के उत्थान हेतु समिति द्धारा राशी को कम किया गया है!! सुचना समिति के मिडिया प्रमुख निर्मल राठौर व मुकेश जी राठौर रामपुरा ने दी

Top