Neemuchhulchal ✍️ ✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ रिज़र्व टाइगर मे बारहसिंघा की संख्या हुई 48 कान्हा से पहली बारहसिंघा की खेप पहुंची थी 2023 मे बांधवगढ़ मे कान्हा से 100 बारहसिंघा लाने की है तैयारी बाघो के लिए पूरी दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के मगधी मे बनाये गए बाड़े मे प्रोजेक्ट बारहसिंघा के तहत आज कान्हा से लाये गए 11 नग बारहसिंघा छोड़े गए है जिनमे 8 मादा और 3 नर शामिल है जिन्हे कैप्चर बुमा पद्धति से पड़कर कर विशेष वाहन से कान्हा से बांधवगढ़ लाया गया है हम आपको बता दें बारहसिंघा विहीन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2023 के मार्च माह मे बारहसिंघा वन्य प्राणी से गुलजार हुआ था मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व से इन्हें यहां लाकर बांधवगढ़ में पुनर्स्थापित किया जा रहा है। यह मध्य प्रदेश वन विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है। बारहसिंघा की पुनर्स्थापना के लिए एनटीसीए से परमिशन पहले ही ली जा चुकी थी। 16 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भी कान्हा से 50 बारहसिंगा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से ले जाने की परमिशन मिल गई थी। जिसके बाद पहले दो चरणों मे 37 बारहसिंघा जिसमे 13 नर एवं 22 मादा बारहसिंघो के साथ दो बच्चे लाये गए थे फिर तीसरे चरण मे 11 बारहसिंघा लाये गए है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बांधवगढ़ के मगधी में बनाए गए बाडे में अभी तक 48 बारहसिंघा लाये जा चुके है जिसमे 3 बारहसिंघा की मौत हो चुकी है तो दो नन्हे शावक जन्म भी ले चुके है।