logo

प्रदेश गौ एवं गौशाला उत्थान संगठन के पदाधिकारी भोपाल पहुँच कर गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने के एवं 9 सूत्री मांगों को लेकर माननीय मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्ट राहुल राव) मंत्री जी के नाम माननी य मुख्यमंत्री जी के नाम मुख्य डायरेक्टर डाॅ,आर के मेहिया जी पशु पालन एवं डेयरी विभाग को 9 सूत्रिय माँग पत्र सौपा गौ माता के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी विषयों पर बहुत ही सार्थक चर्चा हुई इसी विषय को लेकर पशु पालन व डेयरी विभाग 25 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में होने वाली है जिसमे सभी कैबिनेट मंत्री हर जिलों से डेयरी विभाग मोजूद रहने वाले है गौवंशो के लिए मोहन सरकार बहुत स्टिक फैसला लेकर गौ वंशों को संरक्षण करेंगी। वही गोरक्षकों द्वारा मांगों में लिखा गया है (1) माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश के सभी गौशालाओं को सिंगल क्लिक से राशि जारी होना चाहिए। (2) गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त हो गौशाला के आसपास का अतिक्रमण हटाया जावे। (3) 1 अप्रैल 2023 से आज तक गौशाला का 26 महीने की राशि रोकी गई है अति शीघ्र देने की कृपा करें। गौशाला (4) गौशालाओं को भूमि आवंटित हो सो गोवंश पर 5 एकड़ । (5) जो गौशाला बंद पड़ी है उनका संचालन जल्द से जल्द चालू हो । (6) प्रदेश की सभी गौशालाओं को सम्मान अनुदान हो जो कामधेनु सलारिया गो अभ्यारण को दिया जाता है ₹71 और पूरे प्रदेश की गौशाला को ₹20 व भेदभाव नहीं होना चाहिए। (7) गौशालाओं की बिजली फ्री होना चाहिए। (8) गो तस्करी में पकड़े जाने वाले वाहन राज सात हो और जो लोग पाए जाते हैं उनके मकान तोड़े जाए उन पर रशुका लगाई जाए । (9) हर गौशाला के संचालक सदस्य को एक बंदूक लाइसेंस जारी किया जाए आशा है आपको माता के हित में निर्णय करेंगे । जय गौ माता जय गोपाल इसमे गौ एवं गौशाला उत्थान संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम जी विश्वकर्मा ,राजेश जी देसाई ,भगवान सिंह जी गौड़, मितेश अहीर नीमच व अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे।

Top