logo

नीमच जिले के नवनियुक्त एसपी महोदय का ध्यान आकर्षित हो

Neemuchhulchal ✍️✍️ ( दशरथ माली की रिपोर्ट) कुकड़ेश्वर तहसील मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश शासन के टैक्स की चोरी करते हुए इस तरह धड़ल्ले से बिना परमिशन के ट्रक ट्रैक्टर इस तरह निकल रहे हैं दिनदहाड़े दुर्घटनाओं को दे रहे नोता और तो और न्याय करने वाले मजिस्ट्रेट साहब की गाड़ी निकल रही थी नीमच रामपुरा रोड न्याय पुरुष को भी रोड पर निकल रहे थे तो साइड नहीं दी गई इसको लेकर मजिस्ट्रेट साहब के द्वारा कुकड़ेश्वर थाने पर सूचना दी गई तत्काल पांच ट्रैक्टर को थाने के यहां कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी थाना प्रभारी जयदीप राठौर के द्वारा थाने के नजदीक रोड के किनारे तीन दिन तक खड़े रहे उसके बाद न्यायालय के द्वारा आज उन्हें छोड़ दिया गया उक्त बात ट्रैक्टर चालक के द्वारा बताई गई जबकि नियम अनुसार एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में बगदा ले जाने की परमिशन नहीं है फिर भी दौड़ रहे है यातायात कोई रोक-टोक नहीं इस तरह का पशु के खाने का बगदाइस तरह मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर जाएगा तो मध्य प्रदेश के गौ माता पशु बगदा चार के लिए तरस जाएगी नव नियुक्त एसपी महोदय अंकित जी जायसवाल जी से पशुपालकों के द्वारा एवं आने जाने वाले राहगीरों की सुरक्षा हेतु मांग की गई है कि इस तरह चार बगदा ले जाने वाले बिना परमिशन चोरी चुपके निकलने वाले मालिकों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए मजिस्ट्रेट साहब निकल रहे थे यह बात जन चर्चा के अनुसार बताई गई है

Top