logo

कैलाश मुजावदिया अध्यक्ष पोरवाल समाज की देह पंचतत्व में विलीन लायंस क्लब के माध्यम से नेत्रदान भी किया गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ नीमच पोरवाल समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश मुजावदिया काका का 65 वर्ष की उम्र में शनिवार को प्रात 5 बजे हदय गति रुक जाने से निधन हो गया है सचिन मुजावदिया के पूजनीय पिताजी एव बालकृष्ण दिलीप दिपक मुजाविदया के काका कैलाश जी मुजावदिया की अंतिम यात्रा म न म न 123 विकास नगर से सायं को 4:00 बजे निकली जो रोडवेज बस स्टैंड मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नीमच आगमन पर उत्साह और उमंग के साथ समाज जनों की उपस्थिति में डॉक्टर का स्वागत किया एवं समाज के प्रति हमें चाहिए समर्पित रहे पुत्र सचिन मुजाविदया द्वारा नेत्रदान भी कराया गया लायन शैलेन्द्र पोरवाल के सहयोग से अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में पिपलिया मंडी मन्दसौर सुवासरा चलदू पालसोड़ा मनासा से रिश्तेदार परिजन समाज जन सहित अन्य गण मान नागरिक सम्मिलित हुए पंचतंत्र में विलीन हुए श्री मुजाविदया अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं मुजाविदया के एक पुत्र दो पत्रिया दो पोतियों दिनेश एवं महेश पोरवाल के मामा जी थे मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया पूर्व अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया धर्मेंद्र शर्मा गोविंद पोरवाल प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर नारायण सिंह अध्यापक सेवा भारती सचीव अरविन्द पोरवाल प्रकाश मंडवारिया शांतिलाल गुप्ता सामंत सिंह चौहान कमल शर्मा पार्षद सन्तोष उदिया भारत विकास परिषद सहित अ रद्दनेक समाज जनों ने श्रद्धासुमन

Top