logo

किसान संगठनों ने किसान आंदोलन के समर्थन में दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर अनिल जटिया) चित्तौड़गढ़ 29 फरवरी भारतीय अफीम किसान विकास समिति भारतीय किसान संघ परिषद्, भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आज गुरूवार 29 फरवरी के दिन जिला चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर कार्यालय पर धरना देकर जिला कलक्टर आलोक रंजन को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री वित्त राज्य मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पर अलग अलग ज्ञापन सौंपा गया प्रधानमंत्री राष्ट्रपति वित्त राज्य मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से अलग-अलग ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि किसान के हित में आंदोलन होने से सभी किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और किसानों की सभी मांगे वाजिब है इसलिए किसानों को एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जावे साथ ही अफीम किसानों की मांगे भी पुरी की जावे पुराने कटे हुए लाइसेंस बहाल किया जावे धरना देने में भारतीय अफीम किसान विकास समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट जिला अध्यक्ष लेहरु लाल जाट जिला उपाध्यक्ष नारू गुर्जर जवानपुरा जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह चुंडावत चावंडिया जिला महामंत्री शांतिलाल धाकड पालछा राष्ट्रीय महासचिव शांतिलाल गुर्जर नेत्रावली मंदसौर मध्य प्रदेश भेरू सिंह चडोल नीमच कालू लाल बोहरा बारू नारू जाट रोलहेरा भारतीय जागरूक किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभियंता अनिल सुखवाल सहित सभी किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की गई रामनारायण जाट राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय अफीम किसान विकास समिति मो0नं0 8003266131

Top