Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मुकेश प्रजापत) नगर पंचायत कार्यालय पर विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश के तहत लाइव प्रसारण आयोजित किया गया जिसमे लाल परेड ग्राउड भोपाल से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्रारा वीसी के माध्यम से पुरे मध्यप्रदेश को 17549 करोड की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास व समस्त जिलो मे साबयर तहसील का शुभारंभ किया जिसके तहत नयागाँव नगर परिषद को एक डोम स्वीकृत हुवा है जिसका भूमि पुजन नगर अध्यक्ष मुकेश जाट उपाध्यक्ष हरीश धाकड़ ने किया कार्यक्रम मे पार्षद मदन माली चांदमल मेघवाल,पार्षद प्रतिनिधि पवन दास बैरागी विजय दास बैरागी जितेंद्र पांडे,अजय जायसवाल गुलाब सिह राठौङ छगनलाल गाड़ी लोहार व सक्ती सिह राठौङ पुर्व सरपच सुनील जैन अभय जैन डुगरवाल मुकेश प्रजापत आंगनवाडी कार्रक्रता साहियका आशा बहन नगर के गणमान्य नागरिक ओर लाडली बहने की उपस्थित मे भूमि पूजन संपन्न हुआ