logo

वार्ड क्रमांक तीन के टाईलेट के यहा गंदगी

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) नगर के वार्ड क्रमांक तीन तमोली मंदिर चौक पर पुरे सदर बाजार व आमजन के लिए बने टाइलेट की साफ सफाई पर नहीं है ध्यान परिषद का पुर्व नवीनीकरण कर लाईलेट को बनाया गया लेकिन सही तरीके से नहीं बनने से नाली का पानी अवरूद्ध हो कर पुरे टाइलेट के पास भरा रहता है जिससे आम जनों को जाने व आने में तकलीफ़ होती हैं व पाईप लाईन पास होने से हमेशा गिरने का अंदेशा बना रहता है जब की इस और निर्माण की वक्त भी ध्यान दिलाया गया था व कई बार सम्बंधितो को बताया गया लेकिन अभी तक अव्यवस्था के घेरे में ही है टाईलेट

Top