logo

बारिश की वजह से किसानों के हालात बिगड़े

Neemuchhulchal ✍️✍️ (दशरथ माली की रिपोर्ट) मनासा। जिला नीमच। मध्य प्रदेश। मनासा में इस वक्त खबर निकलकर आ रही है मनासा में बारिश की वजह से मनासा कृषि उपज मंडी में इस वक्त भारी बारिश की वजह से किसानों की उपज खराब हो गई है किसानों को टीन सेट कम होने की वजह से किसान अपनी उपज खुले में डाल देते हैं और बे मौसम बारिश की वजह किसान की उपज खराब हो जाती है इस और मंडी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए आप देख सकते हो किस तरह से किसानों की उपज खराब हो रही है और किसान अपना दर्द बयां कर रहे हैं वीडियो में दिखाई दे रहा है मनासा मंडी में चचोर व आसपास के किसानो के लहसुन की फसल खराब होती हुई दिखाई दे रही हैं

Top