logo

जावद नगर अंधेर नगरी चौपट राजा

Neemuchhulchal ✍️????️ ( अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट) जावद नगर पंचायत अजीबोगरीब काम होते हैं यह अभी हर वार्ड में सीसी रोड पानी से धोने का काम चल रहा है जिससे पानी की बर्बादी के साथ ही शासन का पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है जबकि होना या चाहिए की स्वच्छता अभियान के अंतर्गत या सफाई कर्मचारी है इतने वह सारे लोग रोड को साफ करते ही हैइसके बावजूद ऐसी कौन सी आवश्यकता आन पड़ी ऐसी कौन सी महामारी आ रही है जिससे 1000 लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है और शासन का पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है

Top