logo

गड्डो मे तब्दील सड़क ले रही लोगो की जान, टी.बी.सी.एल सो रहा कुंभकर्णीय की नीद

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया नौरोजाबाद मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ( एम.पी.आर.डी.सी )की सड़क निर्माण मे सुस्त चाल का बड़ा उदाहरण नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से मोर्चा फाटक तक का nh 43 निर्माण है बीते 8 वर्षो से चल रहा सड़क का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया है एम आर डी सी ने 31 दिसंबर 2023 तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन यह लक्ष्य अभी पूरा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है एमपी आरडीसी के द्वारा टी बी सी एल कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया था,लेकिन आज तक नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से मोर्चा फाटक तक का सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं की गया है जिसका खामियाजा सड़क में चल रहे लोगो को भुगतना पड़ रहा है एमपी आरडीसी के अधीनस्थ कार्य कर रही ठेका कंपनी के द्वारा ज़ब तक समय पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं करती है तब तक देवगवां समपार से लेकर पाली तक की पुरानी सड़क के रख रखाव की जिम्मेदारी कंपनी के ऊपर ही है लेकिन टी बी सी एल कंपनी की उदासीनता के कारण देवगवां समपार से पाली तक की सड़क गड्डो मे तब्दील हो गईं है जिस कारण प्रति दिन लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत के गाल मे समा रहे है करीब तीन माह पूर्व चाक घाट रीवा निवासी सतेंद्र प्रसाद दुबे उम्र लगभग 45 वर्ष जो रेलवे तीसरी लाइन के कार्य मे ठेका मजदूरी का कार्य पाली मे करते थे, नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से पाली जाते समय सड़क मे बने तालाब नुमा गड्ढे को बचाते हुए, किसी अज्ञात वाहन से टकराकर राजस्व कालोनी के सामने दुर्घटना का शिकार हो गए, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गईं, यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी लगभग 7माह पूर्व एक कार जोहिला पुल के नीचे गिर थी, जिस कारण शहडोल निवासी दंपति की मौके पर ही मौत हो गईं थी,हलाकी बीच बीच मे टीवीसीएल कंपनी के द्वारा देवगवां समपार से बिरसिंहपुर पाली तक की सड़क के गड्डो मे गिट्टी मे बहुत ही कम मात्रा में सीमेंट मिलाकर सड़क के मरम्मत की खाना पूर्ति कर ली जाती है गड्डो मे सीमेंट और गिट्टी भरे जाने के बाद एक दो घंटे बाद ही गड्डो से गिट्टी निकलने लगती है जिस कई दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते है अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की आखिर और कितनी लोगो जान जाने का इंतजार कर रही ठेका कंपनी।

Top