logo

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने त्रिमूर्ति नगर वार्ड क्रमांक 08 की चौक सिविल लाइन कराई दुरुस्त

Neemuchhulchal ✍️✍️????️ (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) नीमच -भगवानपुर मे वार्ड नंबर 08 इंदिरा नगर के त्रिमूर्ति नगर में लंबे समय से सिविर लाइन चौक होने पर व शिविर का गंदा पानी रहवासी क्षेत्रों के बाहर आने और उससे उत्पन्न होने वाली बदबू की शिकायत पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (वार्ड पार्षद) के द्वारा अपनी टीम के साथ त्रिमूर्ति नगर में शिवर चौक वाले स्थान का जायजा कर तुरंत सिविर कर्मचारियों को बुलाकर चौक सिविल लाइन को स्वयं खड़े रहकर ठीक करवाया जाकर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान की ! इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, शफीक कुरैशी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, सिविर कर्मचारी व वार्ड वासीगण उपस्थित रहे।

Top