Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर मनोज खाबिया ) अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी गांधी व राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने संयुक्त रुप से देते हुए बताया कि साधुमार्गी संघ के हुकमेश संघ के नवम् पटधर की निश्रा में निरन्तर दीक्षा लेकर संयमी जिवन अंगीकार कर आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।इसी क्रम में ऊत्कांती प्रदाता,व्यवसन, मुक्ति प्रणेता युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा.एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती कृपा से 26 वर्षीय मुमुक्षु बहन सायली जी बाफना सुपुत्री श्री विजय जी सुनिता जी बाफना निफाड जिला नासिक महाराष्ट्र की जैन भागवती दीक्षा सभी आगारों सहित पुर्व में घोषित 26 अप्रैल 2024 को होना थी जिसकी स्वीकृति भदेसर (राजस्थान) श्री संघ के लिए घोषित की गयी सम्भवत 26 अप्रेल को आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से मुमुक्षु बहन दीक्षा भदेसर में लेगी।