logo

अलखधाम में गैस पाइपलाइन फूटी

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर कमलेश) उज्जैन में अलख धाम नगर में सिवरेज लाइन का कार्य कर रही टीम ने गैस पाइपलाइन फोड़ी इस दौरान तेजी से मौके पर गैस की बदबू फैल रही है तथा सिवरेज का कार्य कर रहे सुपरवाइजर का कहना है कि हमने गैस पाइपलाइन वालों को खबर कर दी है,फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर गैस पाइपलाइन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था बड़ी बात यह है कि सिवरेज का कार्य कर रहे पेटी कॉन्टैक्टर वाले ठेकेदार और कर्मचारी शुरू से ही विवादित रहे हैं आज उज्जैन शहर की स्थिति है कि शहर के चोपन वार्ड में से कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां कोई एकाद गलियां या मेंन रोड सीवरेज लाइन की वजह से खुदा नहीं पड़ा हो इस हिसाब से पूरा शहर ही अभी भी खुदा हुआ है सिवरेज लाइन वालों ने पहले लापरवाही पूर्वक खुदाई की और जब जेसीबी के पंजे से गैस पाइपलाइन फूट गई तो बचे हुए टुकड़े को मोड़कर बांध दिया पर फिर भी गैस लीकेज होने की आवाज और बदबू मौके से आ रही है हालांकि इन लोगों ने अपनी सफाई में इतना जरूर कहा कि गैस पाइपलाइन का जो हमें लेवल बताया हुआ था उससे यह पाइप कुछ ऊपर था इसलिए खुदाई के दौरान फूट गया परंतु रहवासी इलाके में यह बात ज्यादा मायने नहीं रखती मार्जिन को भी ध्यान में रखकर खुदाई करनी चाहिए निश्चित रूप से गैस पाइपलाइन वाले को संबंधित ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर करवानी चाहिए क्योंकि यह एक रहवासी इलाके में बड़ी लापरवाही हुई है ताकि आगे से अन्य जगह भी सभी ऑपरेटर मार्जिन लेकर खुदाई करें

Top