logo

आंजना की विशेष उपस्थिति में खान ने मनाया अपना जन्मदिन लिया आशीर्वाद

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निंबाहेड़ा 7 मार्च,2024 निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार शाम 4 :00 बजे ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष श्री पूरन जी आंजना साहब की विशेष उस्थिति में ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के ज़िला सचिव फैसल खान का जन्म दिन मिल्क केक काट और मुंह मीठा कराकर मनाया गया। आंजना ने फैसल खान के जन्म दिवस पर ऊपर्णा ओढ़ाकर जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। खान ने अपने जन्म दिन के मुबारक मौके पर श्री आंजना एवम् उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। खान के जन्मदिन के इस अवसर पर कांग्रेस जन्म प्रतिनिधिगण अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण ईष्ट मित्र एवं शुभचिंतकों ने भी खान को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

Top