logo

राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने पथ संचलन निकाला घोष के साथ महादेव क आरती में सामिल हुए

Neemuchhulchal ✍️✍️ राष्ट्रीय स्वमं सेवक संघ के द्वारा नगर में संघ स्थल पर संघ शाखा लगाकर ध्वज प्रणाम के साथ पथ संचलन निकालकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर घोष बजाकर महादेव की आरती में सम्मिलित हुए नगर के स्वमं सेवक पूर्ण गणवेश के साथ घोष बजाते हुए कदमताल करते संघ स्थल से संचलन के रूप में निकलकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर महा आरती में घोष बजाकर कदम ताल से महादेव की आरती दर्शन का लाभ लिया एवं संचलन के रुप में संघ स्थल पहुंचे जहां पर स्वयं सेवकों ने पुरे अनुशासन में प्रार्थना कर संघ शाखा विक्रीर कर सभी ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राष्ट्र हीत में राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया।

Top