logo

भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र विधायक के आदेशों को खोकला समझकर खुल्लम खुल्ला धजिया उड़ाई जा रही है

Neemuchhulchal ✍️✍️ नीमच जिले में मैं देखने को आया है कि भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्र विधायक के आदेशों को खोकला समझकर खुल्लम खुल्ला धजिया उड़ाई जा रही है शिक्षा विभाग नीमच जिला जावद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिली ग्राम लासुर माध्यमिक विद्यालय में देखा गया है कि छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसमें कुछ बच्चों के पास टेबल कुर्सी और कुछ ओके नीचे बैठकर एग्जाम दिया जा रहा है इस विषय में तहसीलदार एसडीएम जावेद वह शिक्षा विभाग जिला कलेक्टर को भी इस विषय में चर्चा की गई लेकिन बच्चों के एग्जाम प्रारंभ से अंत तक कोई असर नहीं पड़ा प्रशासन के बच्चों को मजबूरी होकर नीचे ही एग्जाम देना पड़ा यह है हमारी नीमच जिले के जवाब धारा अधिकारियों की सच्चाई इसमें मुख्यमंत्री के आदेश की खुल्लम-खुल्ला घजीयाउड़ाने वालों अधिकारियों पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई रिपोर्ट जगदीश तिवारी जिला प्रेस क्लब सदस्य आंचलिक पत्रकार संगठन सदस्य द्वारा कही बार अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया नजर अंदाज देखा गया इस पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए रिपोर्ट जगदीश तिवारी

Top