logo

नीमच कैंट कब्रिस्तान में आज

Neemuchhulchal ✍️✍️ नीमच कैंट कब्रिस्तान में आज पार्षद छाया जायसवाल एवं समाज के बुजुर्ग एवं कब्रिस्तान कमेटी के सदर शहजाद भाई कुरेशी अनवर भाई सेक्रेटरी इकराम पहलवान ओवरी भाई और शकील भाई सिंगापुर ट्रेलर इकबाल भाई पठान नईम भाई जीजा टायर वाले अकबर भाई इलियास भाई कुरेशी पार्षद छाया जायसवाल एवं नहर पहलवान वीरेंद्र भाई जयसवाल राजेंद्र बेनीवाल एवं संरक्षण निसार भाई मंत्री फारूक उर्फ भैया एवं मीडिया प्रभारी भूरा कुरैशी जावेद भाई दुर्रानी एवं समाज के सभी बुजर जी द्वारा आज कब्रिस्तान का सीसी रोड का मुहूर्त किया जो की विधायक निधि से 12 लाख 47200 का निर्माण किया जाएगा जिसमें नगर पालिका ठेकेदार द्वारा निरीक्षण किया गया अब कमेटी द्वारा उनको कोटेशन बना कर दिया जाएगा जिससे 20 तारीख तक काम शुरू कर दिया जाएगा इसलिए सभी कमेटी के हजरत द्वारा विधायक दिलीप परिहार एवं पार्षद शाह जायसवाल का आभार व्यक्त किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी भूरा कुरैशी द्वारा दी गई है

Top