logo

रतनगढ के पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा का जन्मदिन सादगी पूर्ण वातावरण मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्ट सत्यनारायण सुथार जाट) रतनगढ के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा का जन्मदिवस उनके मित्र गणों द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी परिसर पर सादगी पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित मित्र गणों एवं शुभचिंतकों के द्वारा कुमकुम तिलक, पुष्प माला पहनाकर साफा पहनाया गया। एवं कैक कटवाकर श्री मूंदड़ा के स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुए जन्म दिवस की बधाइयां दी गई। *यह थे उपस्थित*- इस अवसर पर जावद मे वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम काबरा, सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारडा,अधिवक्ता महेश न्याति, अधिवक्ता अरविंद शर्मा,दिनेश अहीर मित्र मंडल, सरवानिया में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जाट सांसद प्रतिनिधि शिवम राजपुरोहित मित्र मंडल,रतनगढ मे जहां थाना प्रभारी बी.एस.गोरे ने भी केसरिया दुपट्टा पहना कर श्री मूंदड़ा को जन्म दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।वहीं श्री मूंदड़ा एवं मित्रो के द्वारा भी थाना प्रभारी श्री बी.एस.गोरे का दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। विमल व्यास,डॉ. राजेंद्र माली, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेश लढा, सुनील बैरागी, पार्षद मनोहर सोनी, निटू पाराशर,हंसमुख सोनी,राजेंद्र अग्रवाल, अशोक मूंदड़ा,भाजपा नगर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, निर्मल मीणा, केसरीमल टेलर, शरद सोडानी, अक्षय सोनी,पत्रकार ईश्वर व्यास,प्रहलाद सोनी उस्ताद,डॉ. कैलाश माली, उमेश धोबी, हिम्मत जैन, गौतम बैरागी, सत्यनारायण माली, राजू माली, रणमा गुर्जर, शंकरलाल वर्मा, गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश सोनी, टीकम चारण, आदित्य व्यास, गोपाल सोलंकी, भगवतीलाल सोनी, अशोक माली, शंकर टेलर, कमल भाटी, रितेश अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल, रामपाल सोलंकी,लादूराम माली,गौरव मंडोवरा, दिलीप व्यास, शिव बैरागी, आशीष छिपा, गोपाल कुमावत, अखिलेश खटोड, तरुण मूंदड़ा सहित बडी संख्या मे मित्रगण उपस्थित थे।

Top