Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️✍️ (अनिल कुमार बैरागी की रिपोर्ट) मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका आर्थिक तंगी के द्वारा गुजर रही है जिससे आए दिन 2विद्युत लाइटों में बस स्टैंड पर हाई मास्क बंद रहते हैं ब है वार्ड नंबर 3 के नगर पालिका के पास वाले नाले में अवैध कर अतिक्रमण करता भरती डालकर बरसाती नाले को अवरुद्ध कर रहे और नवनिर्माण जारी है अतिक्रमण की दोबारा हो रही है जिन लोगों को10 20 फीट के प्लाट दिए उन लोगों ने 100 फीट तक पीछे नाले को अवरोध कर दिया है जिस पर रात के अंधेरे में भर्ती करते हुए नlलl को बिल्कुल बंद किया जा रहा है जो आने वाले समय में बरसात के वक्त बस स्टैंड पर पानी भरने के लिए पर्याप्त होगा बस स्टैंड सीधे प्रतीक्षालय के अंदर जाते हैं इस नाले के आसपास नल को करीब करीब 200 फीट भर्ती डालकर यहां प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं जबकि शासन पैसा लगाकर जल संवर्धन के अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर गहरीकरण करती है जावद की परिक्रमा करो तो पता चले कहां-कहां कौन-कौन खाली जगह पड़ी जहां अब वह माफियाओं की नजर पड़ती जा रही है इसका एक वाक्य समिति के पास हमारे कैमरा में कमरे में कैद किया जानकारी ली गईसमिति के सुपरवाइजर से गोपाल शर्मा से जो बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यहां हमारीगोदाम के लिए जमीन जो पड़ी है इस पर हम तार फैंसी वगैरह कर रहे हैं उनका कहना उचित है की यही सोसायटी खाद बीज राशन की दुकान और हमारा ऑफिस है जो जमीन से दो गज अंदर है यानी की सड़क ऑफिस से दो गज ऊपर है इसके बावजूद भी हम एडजस्टमेंट कर रहे हैं या हमने जानकारी लेना चाहिए उनसे तो उन्होंने कहा अब पर्याप्त धनराशि आवंटित नहीं होने से हमारा सारा काम रुका पड़ा है दो ₹500000 के राशि से कुछ नहीं होता है होतl है उसे आज के इस नवनिर्माण के लिए आज के हिसाब से अधिक धनराशि आवंटित होगी तभी जाकर यह नवनिर्माण होगा