Neemuchhulchal ✍️✍️✍️✍️ (रिपोर्टर दशरथ माली चचोर) सांगा खेड़ा पंचायत देवरान तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश नीमच मंदसौर जिले का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज़ चैनल नीमच हलचल की खबर का असर सांगा खेड़ा में राहुल पिता मोहनलाल मीणा की मोटरसाइकिल जो 15 तारीख की रात्रि को 12:00 बजे के लगभग चोरी गई थी वहीं इस खबर को नीमच हलचल न्यूज़ चैनल ने गम्भीरता से लेते हुए खबर को प्रसारित की थी उस खबर का असर ।लगभग 48 घंटे के भीतर ही मोटरसाइकिल चोर पास ही के गांव सिंघाडिया पिपलिया के नजदीक एक देवस्थान के पास छोड़कर चले गए वहीं किसी ने फोन लगाकर गाड़ी के मालिक को बताया आपकी गाड़ी यहां पर देखी गई है तब गाड़ी के मालिक ने जाकर देखा तो वह गाड़ी राहुल की निकली। ऐसी ही घटना आज से लगभग 2 महीने के आसपास हुई थी जो देवरान से ट्रैक्टर चोरी गया था। उसमें भी चैनल ने खबर को गंभीरता से लेते हुए प्रसारित की थी तो ट्रैक्टर चार दिन के भीतर मनासा के आसपास छोड़कर कर चले गए थे आखिर रामपुरा तहसील में चोरी जैसेगंभीर अपराध को पर पाबंदी कब लगेगी। गाड़ी के मालिक ने क्या कुछ कहा इन्होंने,,,