logo

शोक समाचार* *_नहीं रहे रघुनाथ जी पंवार परिवार में शोक की लहर_

**neemuchhulchal ✍️✍️????????............ सरवानिया महाराज (रिपोर्टर ,अनिल लक्षकार) आज प्रात: नगर सरवानिया महाराज के स्वर्गीय श्री नंदलाल जी पंवार (पाल)के सुपुत्र एवं श्री डालूराम जी, भंवरलाल जी, मन्नालाल जी के छोटे भाई श्री रघुनाथ जी पंवार का आज तड़के आकस्मिक निधन हो गया। वार्ड क्र.01 के निवासी श्री रघुनाथ जी पाल सरल व्यक्तित्व के धनी थे आपके अचानक निधन के समाचार को जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया, अचानक हुए इस वज्रपात से परिवार मे शोक की लहर छा गई, इनकी अंतिम शवयात्रा आज प्रातः 10:00 बजे उनके निजी निवास वार्ड क्र.01 उपरेडा रोड से निकाली जाएगी। *_नीमच हलचल परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन_* परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा परिवार पर हुए इस आकस्मिक वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे| ओम शांति

Top