* Neemuchhulchal ✍️✍️????.......... सरवानिया महाराज (रिपोर्टर अनिल लक्षकार) भंवरलाल जी के छोटे भाई एवं भगतराम के बड़े भाई एवं शोभाराम के काकासा, महेश, निलेश के बड़े पापा तथा शिक्षक नंदकिशोर वीरवाल के पुण्य पिताजी एवं अर्पित के दादाजी तथा मोहनलाल वीरवाल के कंवर साहब एवं लाभचंद, भरत कुमार, दिनेशचंद्र वीरवाल, रवि के फोफासा प्रभूलाल जी वीरवाल (पिपलोन वाले) सरवानिया महाराज वालों का स्वर्गवास आज दिनांक 24/3/2024 को प्रातः काल हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 11ः30 बजे निज निवास नीमच-सिंगोली रोड़ पिपली चौक से निकलकर श्री काल भैरव मुक्ति धाम सरवानियां महाराज पहुँची, जहाँ नगर तथा आस पास के लोगो ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवगत आत्मा को प्रभु के चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना करते हुए ईश्वर से परिवार पर हुए वज्रपात को सहन करने हेतु परम पिता परमेश्वर् से प्राथना की| **************************** *_नीमच हलचल परिवार की और से विनम्र श्रद्धांजलि शत शत नमन_* परम पिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा परिवार पर हुए इस आकस्मिक वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे| ओम शांति