Neemuchhulchal ✍️✍️????????...... *हमारी संस्था के माध्यम से आप आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते है, प्रशिक्षण संबंधित कार्यवाही भी समझ सकते है साथ ही ऋण संबंधित कार्यवाही भी पूरी कर सकते है।* *पात्र ट्रेड* 1. कारपेंटर (बढ़ई) 2. बोट मेकर (नाव निर्माता, कवच बनाने वाला) 3. शस्त्र निर्माता 4. लोहार 5. हथौड़ा ओर टूलकिट निर्माता 6. ताला बनाने वाले 7. सुनार 8. कुम्हार 9. मूर्तिकार 10. मोची 11. राजमिस्त्री/मिस्त्री 12. बुनकर 13. खिलौना निर्माता 14. मालाकार (माला बनाने वाले) 15. दर्जी/सिलाई (पुरुष महिला) आदि इस योजना में आवेदन कर सकते है साथ ही सभी तरह की कार्यवाही एक ही जगह पूरी कर सकते है। *ऋण कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा* 1. 15,000/- रुपये तक का टूल किट ऋण 2. 1 लाख रुपये छूट के साथ 18 माह के लिए एवं पूरा होने पर 2 लाख का ऋण 3 वर्ष के लिए *आवश्यक दस्तावेज* 1. आधार कार्ड 2. पेन कार्ड (बैंक अनुसार) 3. बैंक पासबुक 4. समग्र आईडी 5. मोबाइल नंबर जो आधार ओर समग्र में लिंक हो *आवेदन करने एवं अधिक जानकारी के लिए दिए पते पर पहुचे* ऑफिस न. 19, जारोली काम्प्लेक्स, महाराणा बंगला, कोर्ट के पीछे, नीमच (मप्र) 458441 व्हाट्सएप्प नंबर: 7024072394