logo

आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा दक्षाओ को दिया ऑनलाइन प्रशिक्षण

जालोर.(श्रवण लुकड़) आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा बालिका शिक्षा पर कार्यरत सखियों की बॉडी केंद्रों पर जिला प्रबंधक गोविंद कुमार ने अप्रैल माह के विषयों के टास्क का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को जानकर पढ़ाया जा सके और बालिकाओं के शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके ।क्लस्टर हेड रमेश कुमार ने गणित विषय के टास्क को विस्तृत से दक्षाओ को बताया गया। दक्षा नीता परमार ने आर्टिकल्स के बारे में बताया,पुष्पा परमार ,आसी नीतू मेडा,चिम्पू, पारू,रमिला,इंद्रा,ने टास्क के बारे में जानकारी दी प्रशिक्षण में जिले की समस्त दक्षाओ ने भाग लिया

Top