मंदसौर जावरा नीमच संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी गुर्जर का एक दिवसीय जावद विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क हुआ सर्वप्रथम सिंगोली नगर में ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया उसके पश्चात रतनगढ़ नगर में कार्यकर्ता उसे मुलाकात की और जनता से कांग्रेस के पक्ष में भारी मतों से कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने का संकल्प दिया उसके बाद जावद नगर में दिलीप सिंह जी गुर्जर का ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जी चौरसिया ब्लैक कांग्रेस अध्यक्ष ओम जी राव समंदर जी पटेल सत्यनारायण पाटीदार अजीत जी सुरेश जी शर्मा सतीश जी नगला पार्षद परमात्मा भूपेंद्र बाबा बोहरा नगर कांग्रेस अध्यक्ष शौकीन पटेल मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी सेक्टर अध्यक्ष राजेश राठौर प्रकाश जी कैलाश जी गुप्ता पवन संघवी शौकीन धाकड़ कमल सिंह जी सिसोदिया अशोक भाटी शिवजी पटेल अमृत राम सालवी कमल सिंह चौहान भूरा लाल चौहान मनोहर जाट भरत बोहरा विकास पाटीदार खाकर माल पवार जगतपुर मीणा अशोक धाकड़ तुंबा रामकुमार ,जगदीश ,प्रेमचंद रेगर ,बद्री लाल जी खराडिया महेश पेंटर, मोहन जी बडोला ,प्रेमचंद धाकड़ फजल नबी परशुराम ।