प्रेस नोट - नीमच - समाज सुधारक व जाति विरोधी कार्यकर्ता विचारक और लेखक उत्पिडिंतों की शिक्षा और उत्थान के उन्मूलन के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जन्म जयंती पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा सब्जी मंडी नीमच स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फुले जी अमर रहे व भारत माता की जय घोष के साथ उनकी जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वॉलिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), संगठन मंत्री भगवती (रोहित) माली, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, सह सचिव मनोहर केथवास, क्षत्रिय सगर वंशी समाज अध्यक्ष जगदीश राठौर, समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी, सुखलाल जी माली, गोपाल चौहान, मुकेश यादव ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला उपस्थित रहे।