सुआ खेड़ा ग्राम पंचायत में बाण माता सेवा ग्रुप व सांवलिया मित्र मंडल के सहयोग से सर्व रोग निदान केंद्र की सेवा उदयपुर के paicfik हॉस्पिटल के डॉक्टर ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज जांच और निशुल्क दवाई देकर मानव सेवा की शुरुआत की । प्रातः 10:00 बजे से चालू थी जिसमें उदयपुर के डॉक्टर का पूरा स्टाफ नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग ,विशेषज्ञ विभिन्न प्रकार की के समस्या है उन सभी के निधान के लिए मेडिकल स्टाफ उपस्थित था और लोगों की समस्याएं सुनते रहे और उनका निदान किया उनकी जांच संबंधित जितने भी समस्याएं थी सभी को सुनी और उनका निराकरण करते हुए जिन लोगों को जो आवश्यक दवाई लगी वह उन्हें निशुल्क ही प्रदान की बाण माता सेवा ग्रुप एवं सांवरिया मित्र मंडल में सभी लोगों को अधिक से अधिक शिविर में भाग लेने की अपील की थी जिसका असर देखने को मिला नीमच हलचल के लिए( अनिल कुमार बैरागी )