logo

नीडर सच दिखाने वाले पत्रकार भाई महेंद्र सोनी (पप्पू सोनी) नहीं रहे

*शोक संदेश* चचौर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि आज हमारे भाई महेंद्र सोनी पत्रकार (पप्पू सोनी ) लंबी बीमारी के चलते आज हमारे बीच नही रहे । दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ! दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि उठावना *श्री महेंद्र सोनी पत्रकार (पप्पू) सुपुत्र श्री चौथमल जी सोनी का आकस्मिक निधन 14/04/2024 को हो गया है। जिनकी आत्म शांति हेतु उठावना कार्यक्रम दिनांक 15/04/2024 सोमवार को समय दोपहर 2 बजे निज निवास ग्राम चचोर पर रखा गया हैं।* *शोकाकुल परिवार:-* *चाैथमल, चांदमल, कैलाशचंद्र, चि. जितेंद्र, वीरेन्द्र, विनोद, मनीष, अंकित एवं समस्त सोनी भटालिया परिवार चचोर।*

Top