logo

उंचेहरा धाम में उमडी भक्तो की भीड

(रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया ,जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित शक्तिपीठ मां ज्वाला धाम उचेहरा में चैत्र नवरात्र के अवसर पूरा नगर भक्ति मय हो गया है। सुबह शाम भक्तो की भीड मंदिरो मे उमड रही है। नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम उंचेहरा मंदिर में करौदे के पेड के नीचे विराजी मां ज्वालामुखी की अपनी ही एक अलग पहचान है। माना जाता है कि माता के दर्शन मात्र से ही भक्तों के सारे दुख दर्द दूर हो जाते है। भक्तो की सभी मनोकामनाओ को माता पूरा करती है। अष्टमी के दिन उंचेहरा धाम में मां ज्वाला के दर्षन करने बडी संख्या में भक्तो की भीड उमडी। मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंधन द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गयागया. एवं पुलिस प्रशासन तैनात

Top