(रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) नीमच - कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष / टीम संस्थापक कृष्णा जी गुप्ता के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव में दो चरणों में हुवे मतदान में मतदान का प्रतिशत कम होने पर सम्पूर्ण भारत देश में भाजपा के सपोर्टर के रुप में कार्यरत कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के समस्त पदाधिकारीयो को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने व फिर से भाजपा सरकार 400 पार के साथ-साथ अपने - अपने क्षेत्रों में जिले स्तर पर कार्यकताओं की मीटिंग लेकर सभी युवा, बुजुर्ग, महिला मातृशक्तियों व नये मतदाताओं को घर - घर दर - दर जाकर माननीय नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा मयी सरकार द्वारा चलाई गई समस्त जनहितैषी योजनाओं की जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्यमान कार्ड,संबल योजना, मुद्रा लोन, लाडली बहना, पायलेट ट्रेनिंग सेंटर, सीएम राईज विधालय, मुफ्त राशन एवं किसान भाईयो से संबंधित ओर अन्य कई शासन की जनहितैषी योजनाओं से रूबरू करा भाजपा के पक्ष में मतदान कराने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर नीमच जिले कि टीम के द्वारा एक मिंटिग अम्बेडकर सर्कल बगीचे में संपन्न हुई जिसमें कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारीयो एंव सभी कार्यकर्ताओं ने आपकी बार 400 पार के संकल्प के साथ,हर - हर मोदी घर - घर मोदी,चप्पा - चप्पा भाजपा,आपकी बार फिर मोदी सरकार के नारों के साथ जिले व तहसील एवं ग्रामीण स्तर पर अपनी टीम का विस्तार करते हुए जिला सह सचिव मनोहर केथवास, प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रचारक दिलीप लालवानी, कोषाध्यक्ष मुकेश मालवीय, संरक्षक दिलीप माली, नीमच तहसील अध्यक्ष राकेश खोकरिया, शहर अध्यक्ष विक्की धूलिया, महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष लीलाबाई राठौर, ग्राम अध्यक्ष विनोद खेर, महामंत्री गोविंद कांट गांव झांझर वाड़ा को नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दिये जाकर भाजपा की समस्त जनहितैषी योजनाओं की जानकारी से अवगत करा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर चर्चा की गई इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक,सह सचिव शफीक कुरैशी,नगर सचिव जयराम दसानी, समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू)लालवानी, राजकुमार (राजा) बनोधा,दीपक माली , सुखलाल माली, मुकेश माली, दुर्गा शंकर (नेता), दिलीप माली, सोनू माली,रमेश खोकरिया, सद्दाम कुरेशी, विजय चौहान व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।