logo

कुकड़ेश्वर के पास सक्रियाखेड़ी गांव में में रोड पर कभी भी हो सकता है हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से

मनासा विधानसभा क्षेत्र के कुकडेश्वर से कंजार्डा मार्ग पर साकरिया खेड़ी गांव के दोनों तरफ बिजली के तार लटक रहे हैं। जो कि इस मार्ग पर बस ट्रक निकलते हैं। उनसे मात्र एक फिट ऊंचे रहते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। इसलिए कुकडेश्वर बिजली विभाग को सूचना दी जाए। ओर आमजन को होने वाले हादसे से बचावें।

Top