(नीमच हलचल) कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिलीप सिंह जी गुर्जर के समर्थन में वार्ड नंबर 5 में जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान जनता ने कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास जताया घर-घर जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने का विश्वास दिलाया वार्ड में घर-घर पर कांग्रेस की गारंटी महिलाओं को महीने के 8500 युवा बेरोजगारों को 30 लाख नौकरियां एजुकेशन लोन माफ करना किसानों को फसल का पूरा मूल्य देना आदि गारंटरयां बताइए इस दौरान कांग्रेस पार्टी के मंडलम अध्यक्ष राजेश राठौर सेक्टर अध्यक्ष विजय तिवारी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष शौकीन पटेल पार्षद पूरन चंदेल युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष युवराज झरिया पूर्व पार्षद कमलेश पंचोली शिवनारायण पटेल घनश्याम धाकड़ गोविंद जी राठौड़ सुरेश जी बलदेव सुधीर सेन यह जानकारी युवा नेता पंकज एरन ने दी